लॉकडाउन में नहीं मिली एंबुलेंस, पुलिस वैन में ही महिला ने दिया बच्ची को जन्म
कोरोना वायरस के चलते दिल्ली समेत पूरे भारत में लॉकडाउन है. सभी दुकानें बंद हैं .इस संकट की घड़ी में दिल्ली की एक महिला के लिए पुलिस फरिश्ता बनकर आई और उसकी मदद की. दरअसल, बुधवार को 28 वर्षीय मंजरी खातून की डिलीवरी होनी थी. सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस इस महिला को इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल से लेकर हॉस्पिटल जा रही थी, तभी रास्ते में ही महिला ने एक बच्ची को जन्म दे दिया.