Lok sabha Election 2019- छत्तीसगढ़ में गरजी मायावती

बसपा सुप्रिमो मायावती ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 128 वीं जयंती के अवसर पर जांजगीर के शासकीय हाई स्कूल मैदान मे विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया और बसपा के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। मायावती की सभा के दौरान छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत जोगी और उनके पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। अपने उद्बोधन के दौरान मायावती ने भाजपा और कांग्रेस दोनो पर झूठे वादों के दम पर सत्ता हथियाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस बार आप लोग नमो नमो को विदा कर के बसपा वालों को लाने के मूड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके संघर्ष को याद करते हुए अपील किया कि लोक सभा चुनाव में अच्छा रिजल्ट लाकर उनके सपनों को साकार कर सकते हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती के उद्बोधन के बाद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता अजीत जोगी ने भी केन्द्र की भाजपा सरकार पर जुमलेबाजी का आरोप लगाया। वहीं मुख्य मंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए जोगी ने कहा कि भूपेश 3 महीने की सरकार मे 6 बार कर्ज ले चुके हैं राज्य का पूरा खजाना खाली है और कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ चुके हैं। जोगी ने कांग्रेस की न्याय योजना के तहत 72 हजार देने पर भी सवाल उठाया।

(Visited 195 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT