रायसेन जिले के गैरतगंज में चुनाव प्रचार के लिए आये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया।विदिशा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल के चुनाव प्रचार में आए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी के मंत्रिमंडल की विदेश मंत्री चुनाव नही लड़ रही वित्त मंत्री , अरुण जेटली चुनाव नही लड़ रहे लाल कृष्ण आडवाणी चुनाव नही लड़ रहे बल्कि हेमामालिनी , सन्नी देओल , निरहुआ जैसे फिल्मी कलाकार चुनाव लड़ रहे हैं। बघेल ने बीजेपी के नेताओं को गुंडा तड़ीपार चाकूबाज और रंगा बिल्ला की उपाधि देते हुए अमित शाह और साध्वी प्रज्ञा का जिक्र किया।