छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से सबसे ज्यादा प्रचार करने वाले CM बन गए हैं। छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म होने के बाद से ही भूपेश बघेल लगातार दौरे कर रहे हैं। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की अधिकांश लोकसभा सीटों पर बघेल प्रचार करने गए हैं। यही नहीं राहुल गांधी के साथ भी वे लगातार दौरे कर रहे हैं। मतदान के सातवें चरण के लिए मंगलवार को भूपेश बघेल मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ इलाके की खंडवा, उज्जैन और नीमच सीटों पर प्रचार के लिए निकले वहीं बुधवार को वे वाराणसी जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के प्रचार में उतरेंगे। इससे पहले भी वे रायबरेली, अमेठी सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का प्रचार करने जा चुके हैं। मध्यप्रदेश में जबलपु, भोपाल में प्रचार किया। ओडिशा जाकर भी कांग्रेस के लिए प्रचार कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि भूपेश बघेल को इस समय राहुल गांधी के निर्देश पर देश भर में चुनाव प्रचार के लिए बुलाया जा रहा है और इसके चलते कांग्रेस हाई कमान में भूपेश बघेल के नंबर भी काफी बढ़ रहे हैं।