Loksabha Election 2019- BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, शामिल किए 75 संकल्प

बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया गया है। दिल्ली में संकल्प पत्र जारी करने के मौके पर PM नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे। बीजेपी के इस संकल्प पत्र की थीम ‘130 करोड़ सपनों का नया भारत’ है। हालांकि बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस पहले ही अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी करने से पहले मोदी सरकार के कामों को गिनाया। आपको बता दें कि इस बार संकल्प पत्र निर्माण के लिए बीजेपी ने आम जनता से सुझाव मांगे थे और इसके लिए देशभर में 300 से ज्यादा हाइटेक रथ, 7 हजार से ज्यादा सुझाव पेटियां, ढेरों संवाद कार्यक्रम और 4,000 से ज्यादा भारत के मन की बात के कार्यक्रम किए गए। सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों के मन की बात समझने की कोशिश की गई और इन कार्यक्रमों के जरिए मिले सुझावों के बाद ये संकल्प पत्र तैयार किया गया है। हम आपको बता रहे हैं बीजेपी के संकल्प पत्र की कुछ खास बातें
BJP के संकल्प पत्र की प्रमुख बातें-
अनुच्छेद 370 और 35 को हटाएंगे
क्षेत्रीय असंतुलन को खत्म करने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी। पूरे देश में एकसाथ लोकसभा और राज्यों के चुनाव हो, इसके लिए आम सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी
राष्ट्रीय व्यापार आयोग बनाया जाएगा। यह काफी इफेक्टिव आयोग होगा। देश के छोटे दुकानदारों को 60 साल की उम्र के बाद के बाद पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
किसानों को 6 हजार रुपये का लाभ मिलेगा और सभी किसानों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन की सुविधा दी जाएगी। अगले पांच साल के दौरान किसानों पर 25 लाख करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा
1 लाख तक का क्रेडिट कार्ड पर जो लोन मिलता है, उसपर 5 साल तक ब्याज जीरो फीसदी होगा।
यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड लागू करने का संकल्प। ‘सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल को संसद के दोनों सदनों से पास कराने और लागू करने का संकल्प। हालांकि किसी राज्य की सांस्कृतिक और भाषाई पहचान को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना लाने का संकल्प
इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपए का पूँजीगत निवेश करने का संकल्प
भारत को 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर और 2032 तक 10 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य
2025 तक सभी रेल ट्रैक का विधुतीकरण करने का लक्ष्य
2022 तक अधिकांश रेल पटरियों का ब्रॉडगेज में परिवर्तन करने ऐलान
1 लाख कृषि लोन पर 5 साल तक कोई ब्याज नहीं
देश में घुसपैठ को पूरी तरह रोकने का संकल्प
नागरिक संशोधन बिल पूरे देश में लागू करने का संकल्प
आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति
सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रखने का ऐलान

(Visited 195 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT