छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। इन सीटों पर कुल 123 प्रत्याशी मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला लगभग सवा करोड़ वोटर करेंगे। रायपुर और बिलासपुर में सबसे ज्यादा 25-25 उम्मीदवार हैं, जबकि सरगुजा में सबसे कम 10 प्रत्याशी मैदान में हैं।यह तीसरे और अंतिम चरण का मतदान है जिसके बाद राज्य की सभी 11 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस बार कांग्रेस के सामने लोकसभा की सीटों को भाजपा से छीनने की चुनौती है। प्रदेश की 11 में से 10 सीटें बीजेपी के पास हैं। आज रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, बिलापुर, रायगढ़, कोरबा और सरगुजा सीटों पर वोटिंग हो रही है। मुख्य मुकाबला
रायपुर-
सुनील सोनी (बीजेपी) – प्रमोद दुबे (कांग्रेस)
दुर्ग-
विजय बघेल (बीजेपी)- प्रतिमा चंद्राकर (कांग्रेस)
जांजगीर-चांपा-
गुहाराम अजगले (बीजेपी)- रविशेखर भारद्वाज (कांग्रेस)- दाऊराम रत्नाकर (बीएसपी)
बिलासपुर-
अरुण साव (बीजेपी)- अटल श्रीवास्तव (कांग्रेस)
सरगुजा-
रेणुका सिंह (बीजेपी)- खेलसाय सिंह (कांग्रेस)
रायगढ़-
गोमती साय (बीजेपी)- लालजीत सिंह (कांग्रेस)
कोरबा-
ज्योतिनंद दुबे (बीजेपी)- ज्योत्सना महंत (कांग्रेस)
आइए जानते हैं आज के मतदान की कुछ झलकियां-
1. कई जगहों पर देर से मतदान शुरू होने से मतदाताओं की लंबी कतारें लगीं। लोग हुए परेशान
2 बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव ने शेफर्ड स्कूल में किया मतदान
3. कोटा विधान सभा के रतनपुर में वार्ड 15 की evm मसीन बिगड़ी, कई मतदाता लौटे
4. बिलासपुर लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव ने अपने परिवार के साथ तिलक नगर स्कूल में मतदान किया ।
5. बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में 85 साल के बुजुर्ग नारायण प्रसाद ने मतदान किया और संदेश दिया पहले मतदान फिर जलपान।
6. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल बिलासपुर में मतदान करने पहुंचे, कांग्रेस सांसद प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने भी अमर अग्रवाल से मुलाकात कर गले मिलकर शुभकामनाएं ली।