मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को एक निजी सैनिक स्कूल का शुभारंभ करने के लिए भिंड पहुंचे। यहाँ मीडिया के सवालों के दौरान शिवराज ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। शिवराज ने कहा कि भाजपा देशभर में 300 सीटें जीतेगी और एनडीए फिर से सरकार बनाएगा। और नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री होंगे। वहीं राहुल गांधी के दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि शायद अमेठी में राहुल गांधी को हार का डर है इसलिए वे दूसरी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान शिवराज ने परिवारवाद को लेकर भी कांग्रेस पर तल्ख टिप्पणी की और कहा कि एक ही परिवार की पूजा करना चापलूसी की पराकाष्ठा है।