लोकसभा में पास हुआ UAPA Bill 2019, अमित शाह और ओवैसी के बीच तीखी नोकझोंक

संसद के बजट सत्र के दौरान बुधवार को कांग्रेस के वॉकआउट के बावजुद लोकसभा में विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण संशोधन बिल यानी UAPA बिल पास हो गया… कांग्रेस ने इस बिल का विरोध करते हुए लोकसभा से वॉकआउट किया.. इसके बावजुद वोटिंग में बिल के पक्ष में 287 वोट पड़े और बिल के विरोध में महज 8 वोट पड़े..इस बिल पर बहस के दौरान आज फिर गृह मंत्री अमित शाह और ओवैसी के बीच नोकझोक देखने को मिली.. जब शाह UAPA यानी Unlawful Activities (Prevention) Amendment Act Bill पर जवाब दे रहे थे तो एक बार फिर ओवैसी ने अमित शाह के बोलने के दौरान टोकाटोकी की. इस पर अमित शाह ने कहा ओवैसी दोहरा मापदंड अपना रहे हैं. अमित शाह ने ओवैसी से कहा कि कल से अब तक पूरी चर्चा हुई है. लेकिन आपके वोट करने से यदि आपका वोट बैंक खराब हो रहा है और इसलिए आप वोट नहीं करना चाहते , तो कुछ नहीं किया जा सकता है. कुछ दिन पहले भी संसद में एनआईए संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बीच जोरदार नोंकझोंक हुई थी.

(Visited 36 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT