प्राचीन खेरमाई माता मंदिर में लगी भक्तों की भीड़

शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हुआ और देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा… जबलपुर में बड़ी खेरमाई मंदिर प्राचीन ही नहीं बल्कि माँ भगवती मानो साक्षात अवतार विराजमान हो…. और उनके दर्शन को सुबह से ही लम्बी लम्बी कतारें लग रहीं हैं… श्रद्धालु अपनी बारी का इंतज़ार करते रहे और जल अर्पण के माता की पूजा अर्चना की… कई दशकों से हर रोज सुबह साढ़े चार बजे से श्रद्धालु माँ के दरबार पहुंचते है और उनसे सुख शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मांगते है…. नवरात्रि के 9 दिन माता के अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है… ऐसा माना जाता है कि सच्चे मन से माता की उपासना से मन वांछित फलों की प्राप्ति होती है और उनके दरबार से कोई खाली हांथ नहीं जाता….

(Visited 134 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT