जिद पर अड़े कमलनाथ के मंत्री

#Madhya Pradesh
#CM Kamal Nath
#PC Sharma
#Lalji Tandon
मध्‍य प्रदेश में मचे सियासी संग्राम के बीच मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. प्रदेश के कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बेंगलुरू से जब तक विधायक वापस नहीं आएंगे, फ्लोर टेस्‍ट नहीं कराए जाएंगे. इससे पहले राज्‍यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को 17 मार्च को फ्लोर टेस्‍ट कराने का निर्देश दिया था. अब इसके बाद मध्‍य प्रदेश के कानून मंत्री ने विश्‍वासमत को लेकर नया दावा कर दिया है. हालांकि. पीसी शर्मा ने यह स्‍पष्‍ट किया कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेगी. उन्‍होंने बेंगलुरू में रखे गए विधायकों को लेकर बीजेपी पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया है. मंत्री पीसी शर्मा के बयान से पहले राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ को एक चिट्ठी भेजकर 17 मार्च यानि की आज फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश दिया था और 16 मार्च को सदन स्थगित करने पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी.

(Visited 38 times, 1 visits today)

You might be interested in