Madhya Pradesh में 17 दिन चला सियासी ड्रामा, जानिए कौन हीरो, कौन जीरो, कौन बना साइड एक्टर?

#kamal nath
#mp
#congress
#jyotiraditya scindia
#digvijay singh
#bjp
#digvijay singh

मध्यप्रदेश का सियासी बवाल पूरे सत्रह दिन चला. जिसका पटाक्षेप सीएम कमलनाथ के इस्तीफे के साथ हुए. चलिए जानते हैं इस सियासी ड्रामे का हीरो कौन हुआ. कौन स्क्रिप्ट राइट कौन विलेन. हीरो तो यकीनन ज्योतिरादित्य सिंधिया ही साबित हुए. जिन्होंने सरकार भी गिरवा दी और अपना राज्यसभा का टिकट भी पक्का कर लिया. और इस पूरी फिल्म को डायरेक्ट किया बीजेपी नेता जफर इस्लाम ने. और पूरे ड्रामे की स्क्रिप्ट लिखी बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने. विलन कौन बना ये तो कोई भी बता सकते हैं. पूरे नाटक में विलेन के रूप में उभरे दिग्विजय सिंह जो न चाहते हुए भी कमलनाथ सरकार को नुकसान पहुंचाते रहे. शिवराज सिंह चौहान को इस नाटक से सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ तो कमलनाथ सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. और नरोत्तम मिश्रा ड्रामे के ऐसे साइड हीरो रहे. जिसने हीरो से कम सुर्खियां नहीं बटोरी. बल्कि हीरो ने तो क्लाईमेक्स में ही एंट्री मारी उससे पहले सारी कहानी को तो इस साइड होरी ने ही आगे बढ़ाया.

(Visited 92 times, 1 visits today)

You might be interested in