दुबई से जबलपुर लौटी एक दंपत्ति के साथ मध्यप्रदेश में भी कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है. इन चारों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. जिसके बाद मरीजों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. इस खबर के बाद मध्यप्रदेश में कोरोना से बचने के उपाय और सघन कर दिए गए हैं. मध्यप्रदेश को दूसरे प्रदेशों से जोड़ने वाली सीमाओं पर ज्यादा मुस्तैदी से चैकिंग शुरू हो चुकी है. किसी खास वजह से ही लोगों को प्रदेश में प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा नरसिंहपुर में लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया है. जबलपुर में भी मरीजों के मिलने के बाद आज रात से लॉक डाउन शुरू हो जाएगा. इसके अलावा जबलपुर, सिवनी और छिंदवाड़ा की सीमाओं पर खास निगरानी की जाएगी. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.