मध्यप्रदेश में पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में नदी नाले उफान पर आ गए हैं और जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सड़कों और निचली बस्तियों में पानी भर गया है। कई जगहों पर पुल-पुलियों और रपटों पर पानी भरने से आवागमन अवरुद्ध हो गया है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के गुना, शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर, अशोकनगर,दतिया और मालवा-निमाड़ के उज्जैन, मंदसौर, नीमच, आगर, रतलाम, शाजापुर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार जैसे जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है वहीं मध्यभारत के होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर के अलावा महाकौशल और बुंदेलखंड इलाके के जबलपुर, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह इलाकों में भी झमाझम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में अधिकांश नदियां उफान पर हैं, नर्मदा, पार्वती, सिंध, चंबल जैसी नदियों में पानी उफान पर है। कई शहरों में निचली बस्तियों में पानी भरने के कारण लोगों को ऊंची जगहों पर भेजा गया है