मध्य प्रदेश के कई जिलो में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है . भोपाल शहर में लगातार पाच झमाझम बरसात हुई. करीब एक घंटे में 1 सेमी.बारिश रिकार्ड की गई. जून में अभी तक सीजन की 40 सेमी. बरसात हो चुकी है. जो कि सामान्य से अधिक है. मौसम विज्ञानियों ने सोमवार से प्रदेश के कुछ स्थानों पर बरसात की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना जताई है. शहर में सुबह से ही आसमान पर कुछ बादल मौजूद रहे है . दोपहर में धूप निकलने से वातावरण में उमस बढ़ गई . उधर शाम ढलते ही तेज हवा के साथ बादल घिर आए और शहर के अलग-अलग स्थानों पर तेज बौछारें पड़ीं. इससे वातावरण में ठंडक घुल गई.
#Madhya Pradesh Weather Update
#mpnews
#bhopal
#weather