रेत के अवैध कारोबार को लेकर विवाद

जबलपुर के बेलखेड़ा थाना अंतर्गत कूड़ा ग्राम में देर रात रेत उत्खनन को लेकर विवाद हो गया.बताया जा रहा है कि कूड़ाघाट में 1 सप्ताह पहले अवैध रूप से रेत का घाट चालू किया गया था, जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त था. तो निकाली जा रही रेत पर ग्रामीणों प्रतिबंध लगा दिया गया था.जिसे लेकर ग्रामीण और गोलू सिंह आमने सामने आ गए.वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण गोलू रविवार की रात 4-5 गाड़ियों में लड़कों को लेकर वहां पहुंचा और ग्रामीणों को धमकाने लगा जिससे गांव के लोग नाराज हो गए और दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया.विवाद के दौरान न सिर्फ दोनों गुटों के लोगों में मारपीट हुई बल्कि फायरिंग भी की गई.बहरहाल कूड़ा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है . और मौके पर एसपी एवम कलेक्टर भी पहुंचे जिन्होंने मामले की जानकारी ली और ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत करवाया . जबलपुर से शुनीत शर्मा कि रिपोर्ट #Narmada # illegalsand-mining #awidhretkhanan #narmdanadi #retmafia #madhyapradeshretmafiya #sandmafia #sandmafiainmadhyapradesh #madhyapradeshsandmafia #illegalsandmafiacaughtonraisen madhya pradesh #sandmafiainmp #sandmafiainmadhyapradesh #sandmafiamadhyapradesh

(Visited 77 times, 1 visits today)

You might be interested in