वीओ- महाराष्ट्र में कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी ने शर्ते नहीं मानी तो शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. लेकिन ऐसा अब संभव नजर नहीं आ रहा वजह है खुद बालासाहेब जो ठाकरे के साथ गठबंधन के खिलाफ हैं. चौंकिए नहीं ये बात बालासाहेब ठाकरे ने नहीं बालासाहेब थोराट की हो रही है. जो महाराष्ट्र में कांग्रेस की कमान संभालते हैं. थोराट ने साफ कर दिया है कि सरकार बनाने के लिए वो शिवसेना के साथ किसी जोड़तोड़ के मूड में नहीं है. बकौल थोराट ने साफ कर दिया है कि जनता ने उन्हें विपक्ष के लिए चुना है इसलिए वो विपक्ष में ही बैठेंगे. फिर भी आखिरी फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है. अब देखते हैं कांग्रेस आलाकमान महाराष्ट्र पर क्या फैसला लेते हैं.