ये दोस्ताना तो बहुत रंग ला रहा है

#modi
#congress
#uddhav thackeray
#sharad pawar
#Maharashtra
महाराष्ट्र में सरकार बनाने और इतने समय तक टिके रहने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शरद पवार को अनोखे अंदाज में धन्यवाद किया है. सरकार बनाने की हसरत पूरी कराने का तोहफा छोटा मोटा तो हो नहीं सकता. अहसान चुकाने के लिए जोरदार तोहफा देकर ठाकरे ने पवार को खुश कर दिया है. ये तोहफा है 51 हेक्टेयर जमीन का. खबर है कि ठाकरे ने पवार की अध्यक्षता वाली संस्था को कौड़ियों के भाव जमीन आवंटित की है. जमीन की कीमत दस करोड़ रुपये बताई जा रही है. ठाकरे सरकार पर ये भी आरोप है कि राज्य के महाधिवक्ता, राजस्व और वित्त विभाग की सलाह को दरकिनार कर ठाकरे ने ये जमीन पवार को दिलवाई है. अब भई जिस आदमी की तेजतर्रार बुद्धि की बदौलत सत्ता मिल गई उसे प्रेदश की बेशकीमती जमीन औनेपौनो दाम में देने में हर्ज ही क्या है. आखिर इसी तरह तो ठाकरे पवार का कर्ज अदा कर सकेंगे.

(Visited 48 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT