पांच महीने पहले ही हुए लोकसभा चुनाव में भारी जीत हासिल करने वाली बीजेपी, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वह प्रदर्शन दोहरा नहीं पाई और राज्य में बीजेपी की सीटें घट गई हैं. हालांकि, बीजेपी और शिवसेना के भगवा गठबंधन ने सरकार बनाने लायक स्पष्ट बहुमत पा लिया है. राज्य की 288 सीटों वाली विधानसभा में गठबंधन को 161 सीटें हासिल हुई हैं. लेकिन यह जीत इस मायने में कमजोर ही कही जाएगी कि विपक्षी कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की स्थिति और मजबूत हो गई है. इन दोनों दलों को 2014 में जहां 83 सीटें मिली थीं, वहीं इस बार उन्हें 98 सीटें मिली हैं