महाराष्ट्र में सरकार बने अभी एक महीना भी नहीं गुजरा है कि शिवसेना और कांग्रेस में टकराव शुरू हो गया है. पहला मतभेद नागरिकता संशोधन बिल को लेकर है. आपको बता दें कि कांग्रेस ने इसकी खिलाफत की है. जबकि शिवसेना शुरू से बिल के समर्थन में हैं.यानि इस बिल के मामले में वो बीजेपी के साथ है. इस मामले पर शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार की बात अपनी जगह है, लेकिन देश से जुड़े मामलों पर उनका कमिटमेंट साफ है. हालांकि कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जाहिर की थी. कांग्रेस के एक नेता की राय है कि शिवसेना का ये समर्थन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत नहीं है. क्योंकि तीनों पार्टियों ने ये तय किया है कि राष्ट्रीय मुद्दों पर आम सहमति के बाद ही कदम उठाएंगे. लेकिन नागरिकता संशोधन बिल पर अपना मत स्पष्ट कर शिवसेना ने साफ कर दिया है कि वो सिर्फ महाराष्ट्र की सरकार बनाने में साथ साथ हैं. शिवसेना के रूख और उस पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया को देखकर लगता है कि बहुत जल्द महाराष्ट्र की इस सरकार पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं.