150वीं जयंति पर विशेष- मध्यप्रदेश के इस शहर में संजोई जाएंगी बापू की यादें

आजादी के आंदोलन के दौरान गांधीजी ने देश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा किया था. जहां-जहां भी बापू जाते थे, वे वहां के लोगों पर अमिट छाप छोड़ जाते थे. वहां के लोगों में राष्ट्रीयता की भावना घर कर जाती थी . पुरे प्रदेथ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के अवसर पर उनकी स्मृतियो को धरोहर के रूप में संजोने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन जारी है . छिंदवाड़ा शहर में महात्मा गाँधी 2 बार आए थे. पहली बार वर्ष 1921 एवं दूसरी बार वर्ष 1933 में आना हुआ था . महात्मा गाँधी 6 जनवरी 1921 को गांधी गंज की सभा में असहयोग आंदोलन की शुरुआत की थी. इसी लिए इस गांधी जयंती के अवसर पर छिंदवाड़ा के गाँधी गंज में स्टेच्यू और लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार का फेसता लिया गया है नगर निगम ने पहल शुरू कर दी है .न्यूज लाइव एमपी के लिए छिंदवाड़ा से महेश चांडक की की रिपोर्ट

(Visited 53 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT