यहा बना नया स्विट्ज़रलैंड देखना है तो जल्द कराएं बुकिंग

बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच घूमने की ख्वाहिश भला किसे नहीं होती. लेकिन हर किसी की पॉकेट में स्विट्जरलैंड जाने की बात नहीं आती. आप चाहें तो भारत में ही स्विट्जरलैंड जैसे नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं. कुदरत के बारे में जितनी सुंदर कल्पना कर सकते हैं . उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत है हिमाचल का कुल्लू मनाली . यही वजह है कि जो एक बार यहां आता है, यही खो जाता है. कुल्लू मनाली का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है 12 महीने बर्फ से ढका रहने वाला रोहतांग पास है. रोहतांग सैलानियों व पर्वतारोहियों को खास तौर पर पसंद आता है. बर्फबारी से कुल्लू मनाली का मौसम काफी अच्छा हो गया है. ऐसे में छुट्टियों में आप यहां घूमने जा सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे मौसम में काफी अच्छा हो गया है .

(Visited 35 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT