करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान ने बड़ी चाल चली है. पीएम नरेंद्र मोदी से थर्राए पाकिस्तान ने करतार पुर कॉरिडोर के कार्यक्रम में पीएम मोदी को नजरअंदाज किया है और सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्यौता भेजा है. करतारपुर कॉरिडोर के शुभारंभ पर पाक ने उन्हें आमंत्रित किया है.
करतारपुर साहिब गलियारा भारत के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को पाकिस्तान के नरोवाल में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे से जोड़ता है. भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर कॉरिडोर 9 नवंबर को खोला जाएगा.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनका देश मनमोहन सिंह को औपचारिक निमंत्रण भेजेगा. हालांकि, पाक विदेश मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देने का कोई जिक्र नहीं किया. हालांकि कांग्रेस के सूत्रों का भी ये दावा है कि मनमोहन पाकिस्तान का न्यौता स्वीकार नहीं करेंगे. और इस कार्यक्रम में नहीं जाएंगे. इससे यही साबित होता है कि पाकिस्तान ने देश की राजनीति में खलल डालने की जो कोशिश की उसे मनमोहन सिंह ने नाकाम कर दिया है.