दुनियाभर को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले महात्मा गांधी का विरोद ब्रिटेन के मैनचेस्टर में मुखर हो गया है. मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के छात्रों ने मैनचेस्टर कैथेड्रल के बाहर बापू की मूर्ति लगाए जाने के प्रस्ताव के विरोध में एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान का नाम है Gandhi must fall. विश्वविद्यालय के छात्र संघ ने इस संबंध में अपने शहर की नगर परिषद को भी letter लिख कर महात्मा गांधी की मूर्ति लगाने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है. आपको बता दें कि मैनचेस्टर में शहर के बीचों बीच महात्मा गांधी की नौ फीट ऊंची, कांसे की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव है. जिसे अधिकारियों ने मंजूरी दे दी है. लेकिन उन्हें एंटी ब्लैक नस्लवादी बताते हुए छात्र सोशल मीडिया से लेकर हर जगह पर इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.