सागर जिले की ओर बहुचर्चित पंचायत और बीना तहसील की ग्राम पंचायत मंडी बामोरा आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है कुछ ही दिन पहले महिला आदिवासी सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव जारी किया गया था और रखा गया था जिसके अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 19 एक से मत प्राप्त हुए थे जिसको लेकर आज 14 फरवरी को सरपंच पद पर सरपंच पद का प्रभार झाड़ू मोहल्ला वार्ड क्रमांक 10 की निवासी नरबदी बाई पति कल्लू अहिरवार को सरपंच बनाया गया जिसमें सभी मेंबर पंच उपस्थित रहे बगैर किसी विरोध के निर्विरोध तहसीलदार की उपस्थिति में और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में चुनाव संपन्न किया गया बधाई देने वालों में वीरेंद्र रघुवंशी, साहबराज यादव, ऋतु जैन, बीडी प्रजापति, विनीत शर्मा, बबलू खटीक एवं अन्य मौजूद रहे