मण्डीदीप में आज खाद्य एवं औषधि विभाग ने दो घी निर्माता फेक्ट्री अशोक घी और खजुराहो घी पर छापा मार कर सैंपल एकत्रित किया जिसमें अशोक घी पर बिना स्टीकर के 15 लीटर के 600 जार जप्त किये वही खजुराहो घी पर 15 लीटर के 279 जार बिना स्टिकर के जार जप्त किया गया है। वही फ़ूड अधिकारी ने बताया कि सैंपल लेने के बाद राज्य स्तरीय खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल में भेजा जाएगा जहा रिपोर्ट आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी। इससे पूर्व में भी खजुराहो वा अशोक दोनों फैक्ट्रियों पर कार्यवाही की गई थी लेकिन आज तक यह जानकारी नहीं दी गई कि उन पर क्या कार्रवाई की गई या उन्हें किस प्रकार का दोषी पाया गया ऐसी कार्रवाई दिखावे के तौर पर विभाग में लगातार दो-तीन वर्षों में होती रहती हैं लेकिन उसका हल नहीं निकल पाता है।सेम्पल में किसी प्रकार की मिलावट पाए जाने पर फ़ूड एवं सेफ्टी अधिनियम 2006 एक्ट के तहत कार्यवाही की की जाती है जिस में सजा का प्रावधान भी है लेकिन विभाग ने इससे पूर्व में की गई छापेमारी कार्यबाही पर कोई संतोष पूर्ण जवाब नहीं दिया है।