केंद्रीय जांच दल व जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित से मिलने पहुंचा

केंद्रीय जांच दल व जिला प्रसासन बाढ़ प्रभावित गांव का निरक्षण करने पहुचा दिल्ली की आपदा प्रबन्धक टीम मल्हारगढ तहसील के गाँवो में पहुची

. जिले में गत दिनो हुई भारी बारिश की वजह से नुकसान को लेकर दिल्ली से आपदा प्रबन्धक सयुक्त सचिव सन्दीप पुंडरिक अपनी टीम के साथ हवाई सर्वे से कई गांव पहुचे ओर पीड़ितों से मिलकर उनका दुख सुना ओर खेतो में जाकर फसले भी देखी . किसानों ने बताया कि सोयाबीन की फसल पुरी तरह से खराब हो चुकी है. अब सरकार ही मदद करे नही तो हम बे घर हो जाएंगे. और ग्रामीणों ने प्रशासन के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि एसडीएम श्रीमती पाटीदार व तहसीलदार श्री सोनी हर सम्भव मदद के लिए खड़े रहे है न्यूज लाइव एमपी डेस्क मन्दसौर शाहरूख मिर्जा की रिपोर्ट

(Visited 60 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT