Mandsour में पुणे से आई युवती के साथ हुई महामारी की आमद

ध्यप्रदेश के मंदसौर में एक युवती को कोरोना पॉजिटिव पाई गई है . युवती की travel history मैं पुणे से आना पाया गया है .जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने मंदसौर शहर में अभी से कर्फ्यू की घोषणा कर दी है . गोल चौराहा इलाका पूरी तरह सील करने की तैयारी की गई है.मंदसौर शहर में कर्फ्यू के दौरान सिर्फ दूध और दवाई की सप्लाई चालू रहेगी मंदसौर शहर को छोड़कर शेष पूरे जिले में कर्फ्यू नहीं रहेगा . मंदसौर से शाहरुख मिर्जा की रिपोर्ट

(Visited 44 times, 1 visits today)

You might be interested in