8 को भारत में दशहरा मनाया जाएगा. पूरे देश में रावण का पुतला जलाया जाता है और भगवान राम की पूजा की जाती है. लेकिन भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जहां पर भगवान राम की नहीं बल्कि रावण की पूजा की जाती है. मध्यप्रदेश राज्य का मंदसौर नगर पहले दशपुर के नाम से पहचाना जाता था. वहीं दूसरी ओर मंदसौर में नामदेव वेष्णव समाज ने रावण की पूजा की जाती है. यहां के लोग आज भी मंदोदरी का मायका और रावण को दामाद मानते हैं .यहां के लोगों का मानना है कि लंकापति रावण की पत्नी मंदोदरी का मायका मंदसौर था. यही कारण है कि यहां के लोग रावण को दामाद मानते हैं. मंदसौर नगर के खानपुरा में रावण की 41 फीट ऊंची प्रतिमा है. इस प्रतिमा को लेकर इतिहास के पन्नों में 400 साल पुराना बताया जाता है. यहां के नागरिक रावण की पत्नी मंदोदरी को बेटी मानते हैं. यही कारण है कि नगर के खानपुरा की महिलाएं जब यहां से गुजरती हैं तो रावण की प्रतिमा के सामने घूंघट कर लेती हैं. न्यूजलाइव के लिए मन्दसौर से शाहरूख मिर्जा की रिपोर्ट