मन्दसौर -कानून के रखवाले बने गरीबों के मददगार

मन्दसौर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से जरूरत मंद लोगो को राशन की सहायता की गई जिसमें जिला सत्र न्यायाधीश श्री अनीश कुमार मिश्र के नेतृत्व में राशन उपलब्ध करवाया कोरोना जैसी भयावह महामारी के कारण जिन लोगो का कामकाज बंद है. जो मजदूरी पर नही जा पा रहे है उनके परिवार का भरण पोषण में उनको बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. उनलोगो की सहायता जा रही है . वितरण कर ने में पैरालीगल वॉलेंटियर की भी मुख्य भूमिका रही . मन्दसौर से शाहरूख मिर्ज़ा कि रिपोर्ट

(Visited 31 times, 1 visits today)

You might be interested in