मंत्री जीतू पटवारी ने फटकार लगाई

रतलाम ब्रेकिंग न्यूज़ उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने खचाखच भरे मंच से फटकार लगाई कालेज के प्राचार्य को मामला था अतिथि विद्वान को हटाने का दे दिया था प्राचार्य ने आदेश दरअसल पीएससी से सिलेक्ट सहायक प्राध्यापक की भर्ती के पहले अतिथि विद्वानों को नियमित करने की बात और प्रदेश में किसी को भी नहीं हटाने की बात मंत्री पटवारी ने भोपाल में कही थी पर रतलाम के संखियिकी की आरती राठौर को कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य संजय वाते ने किसी के आने पर हटाने के आदेश दे दिए जिसको मंत्री ने मंच से ही ख़ारिज करते हुए प्राचार्य को फटकार लगाई और मीडिया से बात करते हुए कहा कि 1300 नए पद आ रहे हैं किसी को भी नहीं हटाये जायेंगे के आदेश जल्द ही कालेजो में आ रहे हैं इसके अलावा भी कालेज में 3 साल से 1 भी डस्टबिन न होने पर इस संवाद कार्यक्रम में कालेज की भारी किरकिरी हुई इसके साथ ही क्षात्रों ने कहा कि हमें पिछले साल की भी स्कॉलर शिप नहीं मिली जिसपर मंत्री ने अपने सचिव को जल्द मिल सकती है

(Visited 146 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT