मध्यप्रदेश में अभी मानसून की शुरुआत भी ढंग से नहीं हुई है कि कई शहरों और कस्बों में बाढ़ के हालात बनने लगे हैं। प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल के अलावा रीवा-सतना, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, जबलपुर, बुरहानपुर, खंडवा जैसे इलाकों में भारी बारिश के कारण नदी नालों में उफान की स्थिति बन गई और शहरों और कस्बों में जलभराव के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। जोरदार बारिश से बुरहानपुर की सूखी नदी में बाढ़ आ गई। जिसके कारण पुलिया के निर्माण कार्य में लगे 7 मजदूर बाढ़ में फंस गए। हालांकि प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।