श्योपुर जिले की तहसीलदार अमिता तोमर अपने फेसबुक पोस्ट को लेकर फिर चर्चाओं में हैं. अमिता तोमर ने इस बार अपने फेसबुक पोस्ट में सांसद मेनका गांधी पर निशाना साधा है. हैदराबाद एनकाउंटर की निंदा करने वाली मेनका गांधी के लिए तहसीलदार ने लिखा है कि मेनका जी आपको जानवरों की तो फिक्र है पर एक डॉक्टर आपकी नजर में जानवर से भी बदतर है, धिक्कार है आपकी सोच पर. आपको बता दें मेनका गांधी ने इस घटना को देश के लिए भयानक बताया था. इससे पहले भी तहसीलदार अमिता सिंह अपने फेसबुक पोस्ट को लेकर चर्चाओं में रही हैं. इससे पहले वो श्योपुर कलेक्टर के कामकाज पर भी सवाल उठा चुकी है.