वीओ- महाराष्ट्र में एक तरफ सरकार बनने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. जैसे जैसे वक्त गुजर रहा है शिवसेना की नींद काफूर होती जा रही है. बीजेपी की नजरों से छुपा कर शिवसेना ने अपने विधायकों को होटल में तो पहुंचा दिया. लेकिन तब भी तसल्ली नहीं हुई. फिर क्या हुआ. आदित्य ठाकरे खुद ही होटल रंग शारदा पहुंच गए ताकि रातभर उन विधायकों की चौकीदारी कर सके. आदित्य ठाकरे रात तकरीबन ग्यारह बजे अपने घर से निकले खुद ही गाड़ी ड्राइव की. और होटल पहुंचे. रात में काफी देर तक ठाकरे, शिवसेना के वरिष्ठ नेता रामदार कदम, एकनाथ शिंदे होटल में ही रहे और विधायकों से चर्चा करते रहे. लगभग पौने एक बजे तक आदित्य ठाकरे होटल में ही रहे. अब सवाल तो यही लगता है कि ऐसा भी क्या डर है कि शिवसेना की नींद उड़ी हुई है.