महामारी से निपटने Modi सरकार ने चलाया रामबाण, ऐसे होगा असर

कोरोना काल में स्वस्थ और मस्त रहने के लिए मोदी सरकार ने रामबाण नुस्खा खोज निकाला है. ये तो पूरी दुनिया जानती है कि Edit visibilityअब तक कोरोना की कोई श्योर शॉट दवा नहीं बन सकी है. इसलिए ये जरूरी है कि लोग चुपचाप अपने घर में बैठें और समय बिताए. पर ये भी तो इतना आसान नहीं है. क्योंकि घर में रह कर टाइमपास कर पाना भी बहुत मुश्किल है. इसका हल मोदी सरकार ने खोज लिया है. 90 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाली रामायण के जरिए. जिसका प्रसारण दूरदर्शन पर दोबारा होना जा रहा है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस आशय की घोषणा की है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि लोगों की मांग पर रामायण धारावाहिक का डीडी नैशनल पर प्रसारण शुरू करने जा रहे हैं। पहला एपिसोड सुबह 9 बजे से 10 बजे तक और दूसरा रात 9 बजे से 10 बजे तक प्रसारित किया जाएगा।’ यानि जो लोग उस वक्त रामायण को मिस कर गए वो दोबारा राम की भक्ति कर सकते हैं. और बाकी अपने पुराने दिनों की यादें ताजा कर सकते हैं.

(Visited 77 times, 1 visits today)

You might be interested in