Modi Cabinet में minister Ramdas athawale ने RSS के लिए ये क्या कह दिया?

Rss और बीजेपी यानि एक सिक्के के दो पहलू. भले ही अलग अलग हों लेकिन सिक्का तो एक ही होता है ठीक वैसे ही. ऐसे में अगर मोदीजी की कैबीनेट का कोई मंत्री आरएसएस के खिलाफ ही मोर्चा खोल दे तो आश्चर्य तो होगा ही. मोदी कैबीनेट के एक मंत्री ने ऐसा कर भी दिया है. ये मंत्री हैं रामदास अठावले जो संसद में अपने तुकबंदी वाले भाषणों के लिए मशहूर हैं. उनके मजाकिया अंदाज को देखते हुए नहीं लगता कि वो जिसकी सरकार में है उसी के खिलाफ इतना फर्म स्टैंड ले सकते हैं. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाला हर शख्स हिंदू है. इस बात का अठावले ने पुरजोर विरोध किया है. अठावले के मुताबिक सभी को हिंदू कहना गलत है. क्योंकि इस देश में ऐसा भी वक्त रहा है जब सब यहां बौद्ध थे. हिंदुत्व के आने के बाद हम हिंदू राष्ट्र बने हैं. अठावले तो अपनी बात कह कर शांत हो गए. पर अब संघ की खिलाफत का खामियाजा कहीं मोदी को न भुगतना पड़े.

(Visited 34 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT