मोदी का एक और कारनामा, Man Vs Wild में बेयर ग्रिल्स के साथ खतरों से खेलेंगे

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब डिस्कवरी चैनल में खतरों से खेलते नजर आएंगे। मोदी डिस्कवरी चैनल के (मैन वर्सेस वाइल्ड) ‘Man Vs Wild’ शो में नजर आने वाले हैं। शो के प्रेजेंटर बेयर ग्रिलेस ने इस बात की जानकारी देते हुए एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडर पर शेयर किया है। मोदी का यह शो 12 अगस्त को प्रसारित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस शो में नरेंद्र मोदी पशु संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता पर बात करेंगे। यह शो एक साथ 180 देशों में देखा जाएगा। आपको बता दें कि ओबामा के बाद इस शो में शामिल होने वाले नरेंद्र मोदी दुनिया के दूसरे राष्ट्राध्यक्ष हैं। ये भी जानकारी मिली है कि नरेंद्र मोदी इस शो में खतरों से खेलते नजर आएंगे।

(Visited 86 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT