जीतू पटवारी का बड़ा बयान सीएम से नहीं बनेगी बात अब पीएम संभाले इंदौर

मध्य प्रदेश मे कोरोना संक्रमितों संख्या बड़ती ही जा रही है . और समय के साथ साथ इंदौर की सि्थति बिगड़ती जा रही है . जहां मरीजों का आंकड़ा 700 तक पहुच गया है . इस बीच पूर्व मत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तौहान पर हमला बोला है . उन्होंने कहा प्रदेश के CM कोरोना से प्रदेश को संभालने के लिए सक्षम नहीं दिखाई दे रहे है . और साथ – साथ उन्होंने केंद्र सरकार से मध्य प्रदेश के लिए विशेष रणनीति बनाने कि मांग भी कि .पूर्व मत्री जीतू पटवारी ने टिटर पर वीडियो जारी कर इंदौर की स्िथति पर चिंता जताई . वही जीतू पटवारी ने कहा हम बार बार कह रहे है कि मुख्यमंत्री इंदौर को हेड कार्टर बनाए . लेकिन पता नही वो ऐसा क्यों नही कर रहे . पटवारी ने कहा इंदौर कि 40 लाख जनता को मुख्यमंत्री के भरोसे मौत के मुंह में नही डाल सकते है . पटवारी ने प्रधानमत्री से अपील करते हुए कहा कि इंदौर कि स्िथति को केंद्र सरकार हेंडल करें

(Visited 37 times, 1 visits today)

You might be interested in