मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में इस बार गेहूं की बंपर पैदावार और खरीद का मुद्दा गूंजेगा.बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपनी-अपनी तरह से इसे भुनाने की तैयारी में हैं. कांग्रेस का का दावा है कि पैदावार उसकी सरकार में हुई और बीजेपी कह रही है रिकॉर्ड खरीद तो हमारी सरकार ने की.प्रदेश में इस बार गेहूं की बंपर पैदावार चुनावी मुद्दा होगा. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही किसान वोटरों को साधने के लिए अनाज की बंपर पैदावार से लेकर उसकी खरीदी तक को चुनाव में कैश कराने की तैयारी कर ली है. बीजेपी सरकार में इस बार रिकॉर्ड गेहूं की खरीदी हुई है. इससे 15 लाख 74 हजार किसानों को फायदा होगा. सरकार के मुताबिक प्रदेश में अनाज खरीदी के एवज में अब तक किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए डाले जा चुके हैं.
#madhya pradesh
#assembly seats
#by elections
#wheat
#bjp
#congress
#MP Assembly by Elections