बुरहानपुर जिले में बारिश ख़त्म होने जा नाम नहीं ले रही है, लगातार हो रही बारिश से जन्हा जन जीवन अस्त व्यस्त है वही दूसरी और किसानो के हाल भी बेहाल है, फसले बर्बाद हो चुकी है ज्वार के भुट्टो से अंकुर निकलना प्रारंभ हो चुके है, कटाई के बाद खेतो में ही फसलो को सूखने के लिए रखा गया था किन्तु जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते फसले बर्बाद हो चुकी है, हवा आंधी के साथ-साथ लगातार बारिश भी हो रही है, किसानों के लिऐ बढी मुसिबत, क्षेत्र की बिजली भी गुल, जनमानस परेषान, बुरहानपुर बे-मौसम बारिष से जन जीवन तो प्रभावित हो ही रहा हैं किंतु इस बे-मौसम बरसात से बिमारीयों का खतरा भी बढ गया हैं, जहां एक तरफ मौसम की मार से किसान परेषान हैं, वही जब इस सम्बन्ध में जब कलेक्टर राजेश कौल से चर्चा की गई तो उन्होंने भी माना की इस वर्ष अधिक वर्षा हुई है जिस कारन से किसानो की फासले भी बर्बाद हुई है जिसके लिए टीम गठित कर सर्वे का कार्य भी किया जायेंगा और कलेक्टर ने सर्वे का भरोसा दीलाया है .न्यूजलाइवएमपी के लिए बुरहानपुर से गोपाल देवकर की रिपोर्ट