मध्य प्रदेश में 15 साल बाद आज कांग्रेस सरकार अपना पहला बजट पेश करने जा रही है जिससे जनता की उम्मीद बड़ी हुई है ,कि सरकार सबके लिए राहत लेकर आएगी। वित्तमंत्री तरुण भनोत सुबह 11:05 मिनट पर वर्ष 2019-20 का बजट पेश करेंगे,पत्नी मालविका ने तिलक लगवा कर, काजू कतली खिलाकर कहा आल दा बेस्ट तरुण , जूट के फोल्डर में बजट लेकर घर से निकले है वित्तमंत्री तरुण भनोत । केंद्र सरकार के बजट के बाद अब प्रदेश सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है महिलाएं चाहती हैं कि रेस्टोरेंट और पार्लर पर लगने वाले टैक्स को कम किया जाए और पेट्रोल की कीमतों को भी घटाया जाए. महिलाएं ज्वेलरी और कपड़े को भी सस्ता करने की मांग की हैं. युवा वर्ग की उम्मीद नौकरियों के लिए अधिक अवसर की उम्मीद लगाए बैठा है,व्यापारी वर्ग तो व्यापार में राहत की उम्मीद लगाए बैठा है