लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को इंदौर में मध्यप्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंधक पद पर रह चुके सलमान हैदर के चार ठिकानों पर छापा डाला। एक टीम उनके साले के घर भी पहुंची। टीम को यहां से करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं, जिसमें मकान, दुकान और फ्लैट शामिल हैं। हैदर के घर से पांच लाख रुपए कैश और विदेशी मुद्रा भी मिली है, कार्रवाई की जानकारी लगते ही उन्होंने ढाई लाख रुपए बैग में भरकर डक्ट में फेंक दिया था।डीएसपी दिनेश पटेल के मुताबिक, सलमान हैदर की शिकायत मिली थी कि उन्होंने आय के अधिक सम्पत्ति अर्जित कर रखी है। शिकायत में यह भी कहा गया कि वह गलत आचरण करते हुए सम्पत्ति जमा करने का काम कर रहा था। शिकायतों की जांच कर टीम ने सोमवार सुबह हैदर के इंदौर में तीन और कटनी में एक ठिकाने पर दबिश दी।