मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने से चिंताएं बढ़ गई हैं। जिस तरह से ब्रदेश में मानसून की शुरूआत हुई थी उसके बाद अच्छी बारिश होने की संभावनाएं थीं लेकिन अब मानसून कमजोर पड़ गया है और कई दिनों से बारिश नहीं हुई है। तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो गई है जिससे उमस का असर बढ़ गया है। स्थिति ये है कि बादल छा तो रहे हैं लेकिन बरस नहीं रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में मानसून इस समय लंबी छुट्टी पर चला गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक नमी का असर कम हुआ है और बंगाल की खाड़ी में इस समय मानसून का कोई सिस्टम नहीं है इसके कारण बारिश नहीं हो रही है। अगले कुछ दिनों तक राज्य में बारिश होने के आसार कम ही लग रहे हैं।