MP में मिला कुपोषित बच्चा तो क्या बोलीं इमरती देवी?

प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया में अति कुपोषित बच्चा मिलने के मामले में सूबे की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी का कहना है कि बैरसिया में कुपोषित बच्चे मिलने की जानकारी उन्हें मिली थी जिसके बाद वे खुद भी आंगनवाड़ी केंद्र गई थी आंगनवाड़ी की स्थिति उन्हें ठीक नहीं मिली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से कुपोषण को लेकर कोई काम नहीं हुआ अब कुपोषण मिटाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। 6 महीने में ही आपको फर्क देखने को मिलेगा साथ ही उन्होंने कहा कि न केवल भोपाल बल्कि पूरे प्रदेश के महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दे दी गई है कि कुपोषण के मामले में लापरवाही ना बरतें। मासूम बच्चों को बेहतर से बेहतर पोषण आहार उपलब्ध कराएं यदि कहीं भी कुपोषित बच्चा मिलेगा तो निश्चित तौर पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि भोपाल की बेरसिया में 4 साल का मासूम अति कुपोषित अवस्था में मिला है उसका वजन लगभग 3 किलो है।

(Visited 50 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT