– मध्यप्रदेश में नीमच की जेल से फरार हुए कैदियों की लोकेशन ट्रेस कर ली गई है। इन कैदियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ये कहना है मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन का। बड़वानी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि जेल की सुरक्षा में चूक के लिए जेलर सहित अन्य अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की जाएगी।