मिलीए mp के गायक sp से

बुधनी विधानसभा क्षेत्र के शाहगंज कस्बे में विदिशा लोकसभा के सांसद रमाकांत भार्गव एवं सीहोर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया .इस अवसर पर एसपी एसएस चौहान ने गीत गाकर लोगों को जागरूक किया.तो वहीं सांसद रमाकांत भार्गव ने सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण किया . और कहा की हम हमारे सीहोर जिले में कोरोना वायरस को प्रवेश नहीं करने देंगे हमने दिन रात मेहनत की है और मेहनत करेंगे .बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट

(Visited 126 times, 1 visits today)

You might be interested in