कर्नाटक में सरकार गिराकर जीत की खुशी मना रही बीजेपी को एमपी में उस समय तगड़ा झटका लग गया जब दंड विधि संशोधन विधेयक के दौरान मत वोटिंग में उसकी करारी हार हो गई। कांग्रेस ने बड़ी आसानी से बहुमत प्राप्त करके विधेयक पास करा लिया। खास बात ये रही कि कांग्रेस के पक्ष में बीजेपी के भी एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है। कांग्रेस को जहां सदन में 121 विधायकों का समर्थन था वहीं उसके पक्ष में 122 वोट पड़े और बीजेपी को अपने विधायकों में से भी एक का वोट नहीं मिला। बाद में बीजेपी के दो विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल कांग्रेस से मिल गए। कुल मिलाकर कांग्रेस की सरकार गिराने के दावे करने वाली बीजेपी को कर्नाटक का करारा जवाब मिल गया है और अब कांग्रेस को अल्पमत की सरकार बताने वाली बीजेपी के सामने खुद उसके दो विधायकों ने बगावत करके कांग्रेस का साथ दे दिया। सदन में वोटिंग के बाद विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।