छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू बुधवार को कोरबा पहुंचे थे। जहाँ उन्होने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था और मतदाताओं में जागरुकता फैलाने के लिए स्वीप रथ को भी रवाना किया था। साथ ही सेल्फी जोन भी बनाया था। इस दौरान जिले में दिव्यांग और संगवारी मतदान केन्द्र भी बनाए गए थे। साथ ही सभी प्रकार की शिकायतों का निराकरण करने के लिए भी व्यवस्थाएं की गई थी। निर्वाचन अधिकारियों की इसी मुस्तैदी का नतीजा है कि चुनाव के दिन पूरे छत्तीसगढ़ में बपुत ही शांतिपूर्ण मतदान हुए। और लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण भी संपन्न हुआ।