Mumbai protest में free Kashmir का पोस्टर लाने वाली लड़की ने क्या कहा

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के खिलाफ मुम्बई में भी विरोध प्रदर्शन हुआ. फिल्म इंड्स्ट्री से जुड़े तमाम लोग गेटवे ऑफ इंडिया पर जमा हुए. लेकिन उनसे ज्यादा लाइम लाइट बटोर कर ले गई वो लड़की जो फ्री कश्मीर का पोस्टर पकड़े दिखाई दी. नाम है महक मिर्जा. जिनका कश्मीर से कुछ लेना देना नहीं है. लेकिन जेएनयू हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में फ्री कश्मीर का पोस्टर लेकर आ गईं. इस पोस्टर पर लोगों ने जमकर नाराजगी उतारी. फिल्म स्टार अनुपम खेर ने तो यहां तक कह दिया कि विरोध प्रदर्शन में इस पोस्टर की मौजूदगी साबित करती है कि प्रदर्शन में किसी जिम्मेदार व्यक्ति ने इस पोस्टर का वरोध नहीं किया. सॉरी इसे छात्र आंदोलन से जोड़ना गलत है. इस प्रदर्शन का उद्देश्य गलत है. यानि महक ने पूरे विरोध प्रदर्शन पर पानी फेर दिया. पर कमाल की बात तो ये है कि इस पोस्टर को पूरे जोश से थामने वाली महक कुछ ही घंटों बाद अपनी बात से पलट गईं. पूछताछ में महक ने कहा कि फ्री कश्मीर से उनका मतलब था कश्मीर को इंटरनेट और कंप्यूटर के इस्तेमाल करने की छूट देना. और ये भी बता दिया कि वो खुद कश्मीर से नहीं है. तो जब कश्मीर से नाता ही नहीं है तो स्टूडेंट आंदोलन में फ्री कश्मीर का पोस्टर लाने की क्या जरूरत थी. अब महक से सिर्फ इसी सवाल का जवाब मिलना बाकी है.

(Visited 53 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT