बुरहानपुर जिले के खकनार क्षेत्र में लगातार बरसात होने से उतावली नदी एवं नाले उफ़ान पर है.
स्कूल की छुट्टी के बाद उफनती नदी पर स्कूली छात्र जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हुए, इन्हें रोकने वाला कोई नहीं नदी का जलस्तर कभी भी अचानक से बढ़ जाता है. नदी पार करने के दौरान यदि जलस्तर बढ़ता है तो हादसा कितना भयावह हो सकता है इसका अंदाजा बड़ी आसानी से लगाया जा सकता है. प्रसाशन की लापरवाही के कारण बच्चों के साथ बड़ा हादसा भी हो सकता है.