टीकमगढ़ की नगर पालिका परिषद के जल प्रदाय शाखा के 70 कर्मचारियों ने 3 माह से वेतन न मिलने के चलते अनिश्चित कालीन कलम बन्द और काम बंद हड़ताल पर बैठे है . कर्मचारियों ने पूर्व में कलेक्टर और नगर पालिका सीएमओ को आवेदन देकर कर्मचारियों की वेतन दिलाये जाने को आवेदन भी दिया था पर वेतन न मिलने पर पारिवारिक संकट खड़ा होने की स्थिति बन गई है ऐसे में कर्मचारियों ने मजबूर होकर हड़ताल पर बैठने का निर्णय लेना पड़ रहा है. ऐसे में अगर जल प्रदाय शाखा के कर्मचारी काम पर वापस नही आते हैं तो त्यौहारों के समय नगर के लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है. न्यूजलाइवएमपी के लिए टीकमगढ़ से अब्दुल तारिक की रिर्पोट
बाईट1…लखन लाल कुशवाहा ( कर्मचारी )
बाईट2….कर्मचारी